logo

शासकीय कन्या शाला मतदान केंद्र पर भाजपा का हो रहा प्रचार 6 बजे बाद बंद हो गया था प्रचार , देर रात्रि तक लगे रहे बीजेपी के झंडे

(राजगढ़ निखिल गोयल)





राजगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 में आचार संहिता का उल्लंघन होना अब तो चलन हो चला है और शासकीय संपत्तियों पर सत्ता दल का प्रचार किए जाने पर कोई रोक-टोक भी चुनाव आयोग अथवा प्रशासनिक अधिकारियों के लिए कोई खास बात नहीं रही। ब्यावरा शहर के बीचों-बीच शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे इस तरह लहरा रहे है, जैसे की शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने झंडा फहराने और लगाने की अनुमति दे दी हो। इस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में चार मतदान केंद्र बने हुए हैं। मतदान केंद्र 65 क, 65 ख 69, एवं 70 यह केंद्र मतदान के लिए है। जिनमें मतदान केंद्र 65 पश्चिमी भाग में क्षेत्र 1,सुभाष वार्ड 5 सुदामा नगर कॉलोनी , 2 ए.बी. रोड वार्ड नं. 4 अम्बेडकर वार्ड , 3 विक्रम मार्ग , मतदान केंद्र क्रमांक 69 अम्बेडकर वार्ड नं.4 भाग-2 बखत पुरा , 2 जयप्रकाश मार्ग गली नं.1, मतदान केंद्र क्रमांक 70,1 शहीद कॉलोनी वार्ड नं 5 सुभाष वार्ड , 2 शहीद कॉलोनी गली नं. 1, 3 शहीद कॉलोनी गली नं. 5, 4 शहीद कॉलोनी गली नं. 3, 5 कृष्णपुरा मार्ग का मतदान यहां होना है। जबकि शासकीय संपत्ति पर किसी भी पार्टी का चुनाव प्रचार एवं झंडा बैनर और चुनाव चिन्ह नही लगा होना चाइए। जब इस मामले की जानकारी के लिए ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा की में दिखवाती हु।

फोटो 1,2

113
2392 views